Fighters Of SpeakAsia : Video By AmanSpeakAsian
Victory is must because we are fighters of SpeakAsia
I strongly feel that the SAOL Association has to be strengthened at the earliest.
प्रिय मित्रो..
एस्पा की प्रथम वार्षिक सामान्य बैठक के कारण ऑनलाइन आना संभव नहीं हो पा रहा है ! परन्तु मुद्दे की बात यह है कि आप चाहें ऑनलाइन रहें यां ऑफलाइन, कार्य नहीं रुकना चाहिए ! यह बैठक सविंधान के दिशानिर्देशानुसार की जानी आवश्यक है ! संस्था के पंजीकरण दिनांक के ६० दिवस के भीतर भीतर प्रथम वार्षिक सामान्य बैठक होनी चाहिए ! एस्पा पंजीकरण के ६० दिवस ३ अप्रैल २०१२ को पूरे हो रहे हैं !कुछ पेनेलिस्ट्स का मानना है कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है, वो उचित नहीं ! आप सबको यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी संस्था बिना आर्थिक मदद के नहीं चलायी जा सकती ! संस्था का उद्देश्य किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करना नहीं है ! जो यह शुल्क वहन कर सकता है और उचित भी लगे तो अव्यश्य दें ! जो वहन कर सकते हैं परन्तु उन्हे अनुचित लगता है, उनपर कोई दबाव नहीं दिया जायेगा ! जो वहन नहीं कर सकता परन्तु उचित मानता है, वह भी कृपया इसे दबाव न समझें, आहत न हों और अपना नैतिक समर्थन बनाये रखें क्यूंकि नैतिक समर्थन भी उतना ही महतवपूर्ण है जितनी कि आर्थिक मदद ! जो वहन कर सकता है और जो वहन नहीं कर सकता परन्तु दोनों ही स्तिथि में अनुचित लगता है, उनसे प्रार्थना है कि सबका हौसला बनें और अपनी संस्था पर विश्वास रखें ! कुछ पेनेलिस्ट्स चाह कर भी आर्थिक तंगी के कारण मुंबई नहीं पहुँच पा रहे हैं ! उनका हमें दिल से दुःख है परन्तु कुछ कार्यों का किसी भी हालात में किया जाना ज़रूरी हो जाता है ! व्यवसाय के पुनरारंभ होने के पश्चात् हम सबकी मुलाक़ात निश्चित है !
अखिल भारतीय संस्था होने के नाते भारत की हर दिशा का प्रतिनिधित्व करते हुए पेनेलिस्ट्स मुंबई पहुँच रहे हैं ! प्रथम बैठक होने के कारण अभी ऑनलाइन मतदान संभव नहीं हो पा रहा है ! परन्तु आगे चलकर इसकी भी योजना बनाई जाएगी ! अभी मुख्य उद्देश्य इस बैठक को सविंधान पूर्वक संपन्न करके स्पीक एशियंस के हितों के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को गति देना है ! संस्था की कानूनी मान्यता बनाये रखने के लिए यह अत्यधिक अव्यश्यक है अतः इसे भावनाओं से न जोड़कर सिर्फ कानूनी ज़रूरत समझा जाए और यही सच भी है ! नहीं तो यह सब जानते हैं कि अभी उचित वक़्त नहीं था ! सबका मुख्य उद्देश्य स्पीक एशियंस के हितों की रक्षा करना ही है ! किसी भी प्रकार की भूल और त्रुटी के लिए क्षमा चाहूँगा !
जीत ज़रूरी है, युद्ध सांझा है,
साथ रहें, सुरक्षित रहें !
जय स्पीक एशियंस !
आपका अपना…
अमन आज़ाद